Captcha code मुलाक़ात तो हूइ होगे इस शब्द से जब भी आप किसी नये वेबसाइट में प्रबेश करते है या फिर आप ऑनलाइन काम करतें हैं तो एक टेढ़े- मेड अल्फाबेट (Alphabet) या फिर न्यूमेरिकल नंबर्स (Numerical Numbers) के साथ जुड़ी एक शब्द आपके सामने समक्ष आती है जिसे सॉल्व करने को कहा जाता है उसके बाद ही आप वेबसाइट में या ऑनलाइन कुछ काम कर सकते हैं कभी-कभी तो बहुत चिढ़ आती है कि इस प्रकार के न्यूमेरिकल नंबर्स (Numerical Numbers) एवं टेढ़े-मेढ़े अल्फाबेट्स (Alphabets) के साथ क्यों लिखा गया है जिसे सॉल्व करने में भी मुश्किलें पैदा होती है क्यों आसान भाषाओं में सीधे नंबरों में नहीं बनाया जाता है !

तो आज हमारे इस आर्टिकल में आपके सारे साबलो के जवाब मिल जायेंगे कि Captcha code क्या है और इसे कैसे सॉल्व करते हैं एवं Captcha Meaning in Hindi 2024
Captcha code क्या है? || What is Captcha Code
Captcha Code को आप एक पद्धती मान सकतें है जिसे असली यूजर्स और बॉट्स के बीच अंतर करने के लिए इश्तेमाल किया जाता है। यह वेबसाइटों की सुरक्षा को बढ़ाता है,जैसे की स्पैम और अनचाहे ट्रैफिक पर रोक लगाता है।
जब भी आप कोई नया वेबसाइट खोलते है या फिर ऑनलाइन कोई काम करते है तो Captcha में आपको एक छवि या टेक्स्ट दिखाई देगा जिसे आपको पढ़ना या पहचानना होगा। यदि आप इसे सही तरीके से पहचानते हैं, पहचानकर रिक्त स्थान में लिखते है तो सिस्टम मानता है कि आप एक वास्तविक उपयोगकर्ता हैं।
कैप्चा कोड क्यों दिया जाता है?
Captcha Code की मुख्य भूमिका वेबसाइट की सुरक्षा है, जिससे स्पैम और अनचाहे गतिविधियों से बचाव होता है। यह एक महत्वपूर्ण उपकरण है जो ऑनलाइन सुरक्षा को सुदृढ़ करने में मदद करता है।
Captcha फुल फॉर्म ?
Captcha का पुरा नाम complete automated public turing test to tell computers and humans apart है जो आपको एक image के तोर पर दिखाई देता है जिसे देखकर आपको दूसरे रिक्तस्थान यानी दूसरे बॉक्स में वही Captcha डालने का होता है।
Captcha Code कितने प्रकार के होते हैं?
Captcha कुल चार प्रकार के होते है:-
- Text Recognition based Captcha Code
- Logic Questions based CC
- User Interaction based CC
- Image Recognition based CC
- 3D Captcha Code
Also Read:- एलएलबी (LLB) क्या है? || एलएलबी फुल फॉर्म इन हिंदी 2024?
Captcha Code का इतिहास?
Captcha Code का कांसेप्ट सन् 2000 में गौसबेक लेवचिन वेस्ट ने शुरु किया था। उन्होंने पेज को सुरक्षित रखने के लिए idrive.com के sign up में सबसे पहले अप्लाई किया था उनका यह प्रयोग सफल रहा बादमे yahoo जैसे सर्च इंजन ने Captcha कोड का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया फिर बाद में 2001 में पेपल ने भी इसका प्रयोग किया ताकि users किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बच सके।
कैप्चा कैसे काम करते हैं?
Captcha Code का एक database होता है जहाँ अनेक image और characters होते हैं जहाँ Captcha Code Request करने पर उसका Algorithm Randomly एक Puzzle तैयार करता है, यदि आप उस Captcha Code को Match कर जाते है एवं रिक्त स्थान में उसको सठीक लिख़ देते है तो आप उस वेबसाइट में Enter कर सकते हैं, और यदि Code Match नहीं करता तो एक दूसरा puzzle (Captcha) उसका जगह ले लेता है। जब तक आप इस puzzle (Captcha) को सही से फील (Fill) नहीं कर देते, तब तक यह सिलसीला यूहीं चलता रहता है।
Captcha Code को कैसे हल (Solve) करें?
Captcha Code को solve करना एक मुश्किल काम होता है। इसे solve करने के लिए सबसे पहले आप जान ले की Captch code एक फोटो (Image) होती है जिसमें alphabets एवं numerical numbers होती है। जो आपको सही तरिके रिक्तस्थान में डालने होते हैं। यदि आप सही नहीं डालते तो आपको वापस एक नया कोड (Captcha Code) दिया जायेगा जिसे आपको रीड करके उसे डालना होगा। यदि कोई इमेज है। तो आपको उसे instruction अनुसार सेलेक्ट करनी होगी और फिर उसे सबमिट करना होगा।
Image Captcha कैसे काम करते हैं?
Image Captcha में बहुत से इमेज होती है। जिनको आपको पहचान कर उस पर क्लिक करना होता है। जो मनुष्य के लिए तो आसान है। लेकिन किसी मशीन के लिए नहीं। कोड डालना आसान है। लेकिन वो सही हो इसलिए आपको इमेज सही से देखना होगा और जैसे का वैसा डालना होगा ताकि वो सही हो और आप साइट पे आगे बढ़ सके।
Online earning
That is very attention-grabbing, You are an excessively skilled blogger.
I have joined your rss feed and sit up for searching for extra of your great post.
Additionally, I have shared your web site in my social networks
thank you keep supporting☺️