यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी होगी Coding क्या होता है? अगर आप बेहतर भविष्य के बारे में सोच रहे हैं तथा अगर आप स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों है या आप B-tech, BCA की पढ़ाई कर चुके हैं या हो सकता है कि आप गेम डेवलपमेंट (Game Devlopment), वेब डेवलपमेंट (Web Devlopment), एप डेवलपमेंट (App Devlopment) आदि विषयों के बारे में सीखना चाहते हैं तो आप कोडिंग (Coding) सीख सकते हैं !
चूंकि वर्तमान समय में मोबाइल या कंप्यूटर में चलने वाली एप्स (Apps), गेम्स (Games) बहुत तेजी से बढ़ रही है तो आज देखेंगे कि कोडिंग (Coding) क्या होता है क्यों और किस प्रकार से सिखा जा सकता है|

Coding क्या होता है?
प्रोग्रामिंग भाषाओं (Programming Language) जैसे c++, c, java, पाइथन (Python) आदि का इस्तेमाल करके जो एप्लीकेशन (Application), गेम (Games), सॉफ्टवेयर (Software) बनाए जाते हैं उस पद्धति को कोडिंग (Coding) कहा जाता है|
आपको विभिन्न क्षेत्रों में कोडिंग (Coding) करने के लिए अलग-अलग प्रकार के प्रोग्रामिंग भाषाओं (Programming Languages) को सीखने की जरूरत होती है सरल भाषा में कहा जाए तो कंप्यूटर की अपनी भाषा होती है जिसे प्रोग्रामिंग भाषा (Programming Language) कहा जाता है आप कोडिंग सीखकर इन प्रोग्रामिंग भाषाओं के माध्यम से एप्लीकेशन (Application), गैमस् (Games), सॉफ्टवेयर (Software) इत्यादि बना सकते हैं|
क्यों सीखना है आपको Coding
सबसे पहले तो आप यह निर्धारित करें कि आप किस क्षेत्र में कोडिंग (Coding) सीखना चाहते हैं जैसे कि आप एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं, गेम बनाना चाहते हैं या फिर आप सॉफ्टवेयर बनाना चाहते हैं क्योंकि हर क्षेत्र में आपको विभिन्न प्रकार की कोडिंग की जरूरत पड़ सकती है।
- भाषा (Language):- अलग-अलग प्रकार की कोडिंग करने के लिए आपको अलग-अलग प्रकार की प्रोग्रामिंग भाषा (Programming Language) सीखने की जरूरत पड़ सकती है क्योंकि प्रोग्रामिंग भाषा (Programming Language) की संख्या अनेक हैं इसलिए आप जिस प्रकार की कोडिंग सीखना चाहते हैं उससे जुड़ी भाषा को सीखना जरूरी है|
- बेसिक (Basic):- आप किसी भी क्षेत्र में जाते हैं आपको बेसिक ज्ञान का होना बहुत जरूरी है ठीक उसी प्रकार अगर आप कोडिंग (Coding) करना चाहते हैं तो आपको कोडिंग से जुड़ी बेसिक ज्ञान का होना बहुत जरूरी है|
- प्रोजेक्ट (Project):- बेसिक ज्ञान के बाद आपको सर्वप्रथम एक कार्य करना है कि आपको अपने कोडिंग से जुड़ी साधारण ज्ञान को जांच के लिए एक प्रोजेक्ट तैयार करें ताकि कोडिंग से जुड़े आप में समाहित साधारण ज्ञान की जांच कर सकें।
ALSO READ:- Affiliate Marketing क्या होता है? और इससे पैसे कैसे कमाएं 2024
कैसे सीखे Coding
उपरोक्त विवरण में आपने देखा कि आप लगभग 4 चरणों को ध्यान में रखें तो आप कोडिंग (Coding) सीख सकते हैं लेकिन इन चार चरण में आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है !
उसका अध्ययन करेंगे विस्तार पूर्वक से।
- सीखना क्या है ( what to learn)
- एप्पल से जुड़ी ऐप्स एवं एंड्रॉयड ऐप्स (IOS Apps and Android Apps)
- डाटा साइंस (Data science)
- गेम डेवलपमेंट (Game Devlopment)
- वेबसाइट बनाना (Website Making)
- सॉफ्टवेयर देवलपमेंट (Software Devlopment)
- भविष्य के लिए कोडिंग सीखकर रखना (Preperation for Future)
कोडिंग में क्या क्या सिखाया जाता है?
विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की कोडिंग सीखने के लिए, आपको अलग-अलग तरह के प्रोग्रामिंग भाषाएँ (Programming Language) सीखनी होंगी।
उपरोक्त क्षेत्र में सीखने के लिए आपको निम्नलिखित कुछ प्रकार की प्रोग्रामिंग भाषाओं (Programming Language) को सीखने की जरूरत पड़ेगी।
- iOS Apps and Android Apps (swift, java, kotlin)
- Software Devlopment (Java, golang)
- Website Devlopment (HTML, Java, CSS, js, django etc)
- Games Devlopment (c++, Python)
- For Future (Java, Python)
- Data Science (Python and Java)
फ्री में कोडिंग कैसे सीख सकते हैं?
अगर आप कोडिंग सीखने अन्य विकल्प हो जानना चाहते हैं तो दूसरे विकल्प भी है जो कि इस प्रकार है वर्तमान समय में कोडिंग सीखने के लिए बहुत सारे कोचिंग सेंटर खोल चुके हैं आप वहां जाकर कोचिंग के माध्यम से ऑफलाइन कोडिंग सीख सकते हैं एवं ऑनलाइन के माध्यम से भी कोडिंग सीख सकते हैं |
ऑनलाइन कोडिंग सीखने के लिए आपको विभिन्न प्रकार के वेबसाइट मिल जाएंगे जहां आपको मुफ्त में कोडिंग (Coding) सीखने की अनुमति मिल जाएगी जहां से आप कोडिंग सीख सकते हैं तथा कोडिंग सीखने के लिए भी यूट्यूब पर विभिन्न प्रकार के वीडियो उपलब्ध कराए जाते हैं जिससे कि आप निशुल्क कोडिंग (Coding) सीख सकें |
कोडिंग (Coding) सीखने के लिए 12 महत्वपूर्ण कॉलेज
भारत की 12 महत्वपूर्ण कॉलेज जहां आप प्रोग्रमिंग भाषाओं को सीखकर आसानी से कोडिंग सीख सकते हैं तथा अपने लिए एक बेहतर भविष्य सुनियोजित कर सकते हैं |
- अमिटी यूनिवर्सिटी मोहाली (Amity University Mohali)
- क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर (Christ University Bangalore)
- हंसराज कॉलेज दिल्ली (Hansraj College Delhi)
- सेंट एंड्रयूज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गुड़गांव (St. Andrews Institute of Technology and Manegement Gurgaon)
- वनारस हहिंदू यूनिवर्सिटी, वनारस (Varanas Hindu University, Varanas)
- सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई (Sardar Patel Institute of Technology, Mumbai)
- वेल्लोर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर (Vellore Institute of Technology, Vellore)
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मुंबई (Indian Institute of Technology, Mumbai)
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कानपुर (Indian Institute of Technology, Kanpur)
- आईआईआईटी, हैदराबाद (IIIT, Haydrabaad)
- आंध्र यूनिवर्सिटी, विशाखापत्तनम (Andhra University, Vishakhapatnam)
- सेंट जोसेफ कॉलेज, बैंगलोर (St. Joseph College, Begalore)
FAQ SECTION
Q. कोडिंग (Coding) कोर्स कितने साल का होता है?
Ans:- कोडिंग सीखने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के कोर्स उपल्ध हैं लगभग कोर्स की अवधि 1 से 2 साल की होती हैं।
Q. क्या मोबाइल से कोडिंग (Coding) कर सकते हैं?
Ans:- हां आप मोबाइल से कोडिंग कर सकते हैं |मोबाइल से कोडिंग सीखने के लिए यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो उपल्ध हैं|
Q. कोडिंग (Coding) के 4 प्रकार क्या हैं?
Ans:- कोडिंग के 4 प्रकार अनिवार्य, कार्यात्मक, तार्किक और वस्तु-उन्मुख हैं|
Q. क्या कोडिंग (Coding) कोर्स फ्री है?
Ans:- नहीं परंतु कोडिंग सीखने के लिए यूट्यूब पर विभिन्न प्रकार के वीडियो उपलब्ध कराए जाते हैं जिससे कि आप निशुल्क कोडिंग सीख सकें |
2 thoughts on “Coding क्या होता है? क्यों और कैसे सीखे 2024”