NFT क्या है और कैसे काम करता है?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ-साथ दुनिया डिजिटल प्रद्धोगिकी (Digital Technology) प्रक्रिया के तरफ भी अग्रसर हो रहा है वर्तमान समय में लोग इंटरनेट से के पर्याप्त सुविधाओं की वजह से ज्यादातर सेवाएं डिजिटल करवा रहे हैं जैसे ऑनलाइन शॉपिंग,ऑनलाइन पेमेंट,ऑनलाइन पॉलिसी, इत्यादि। 

इस क्षेत्र में पहले तो सन 2009 में बिटकॉइन के रूप में क्रिप्टो करेंसी को पहचान मिलने के बाद पूरी दुनिया में तहलका मच गया और अब क्रिप्टो करेंसी से एक कदम आगे डिजिटल टोकन यानी एनएफटी टोकन (Non Fungible Tokens) है।

NFT एक प्रकार का डिजिटल टोकन होता है इसमें आप ट्वीट, वीडियो, गेम, फोटो आदि को एनएफटी में बदल सकते हैं। कुछ जानकारी जो आपको एनएफटी के करीब लाएगी।

NFT क्या है?

NFT एथेरियम ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी पर आधारित एक डिजिटल टोकन है जिसमें आप फोटो, वीडियो, गेम, ट्वीट, आदि को एनएफटी में Demonetise करके एनएफटी के माध्यम से डिजिटल प्रक्रिया के आधारित बेच सकते हैं या खरीद सकते हैं।

NFT कैसे काम करता है? || How Does NFT Work?

NFT (Non-Fungible Token) एक डिजिटल टोकन है जो ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित होती है। एनएफटी को मिंटिंग नामक प्रक्रिया के माध्यम से बनाया जाता है, जहां डिजिटल फाइल (जैसे कला, संगीत, वीडियो) को ब्लॉकचेन पर दर्ज किया जाता है।

चुकी NFT एक डिजिटल टोकन इसलिए आप इसे ट्रेडिशनल एक्सचेंज, सरकार या फिर किसी बैंक के माध्यम से ट्रेड नहीं कर सकते हैं आपकी डिजिटल मार्केटप्लेस (Digital Marketplace) अनोखे कला जैसे की पेंटिंग पोस्टर आदि को एनएफटी के रूप में खरीद सकते हैं या बेच सकते हैं। 

NFT कैसे बनाया जाता है?

NFT (Non-Fungible Token) बनाने की प्रक्रिया आसान है इस प्रक्रिया को मिंटिंग (minting) कहा जाता है। यह प्रक्रिया डिजिटल फाइल को एनएफटी में बदलने और उसे ब्लॉकचेन पर दर्ज करने का काम करती है।

NFT बनाने के लिए इन चरणों का पालन करें:-

  • एक ट्रस्ट वॉलेट (Trust wallet) या मेटा मास्क वॉलेट (MetaMask Wallet) बनाएं जो ERC 721 को सपोर्ट करती है एवं उसमें 50 से 100 डॉलर का एथेरियम संग्रह करें।
  • एथेरियम के ब्लॉकचैन प्लेटफार्म पर रजिस्टर करें।
  • अपने वॉलेट को मार्केटप्लेस के साथ कनेक्ट करने के लिए  क्रिएट बटन (Create Button) पर क्लिक करें (हो सकता है कुछ मार्केटप्लेस पर मालिकाना पुष्टिकरण के लिए आपको एक डिजिटल संदेश पर साइन करना पड़ सकता है)।
  • एक आपका विवरण शामिल करने के, लिए एक नाम जोड़ने के लिए, एवं एक कलाकृति को अपलोड करने के लिए, विंडो (window) का होना आवश्यक है।
  • एक फोल्डर बनाएं अपने नवनिर्मित एनएफटी को संग्रहित करने के लिए।
  • एक छवि, ऑडियो या जीआईएफ जिसका आप एनएफटी बनाना चाहते हैं उसे अपलोड करें।
  • “नया आइटम जोड़े” वाले विकल्प पर क्लिक करके वॉलेट से संबंधित मैसेज पर हस्ताक्षर करें।
  • एनएफटी फोटो,ऑडियो या जीआईएफ अपलोड करें।
  • NFT फोटो,ऑडियो,जीआईएफ को आकर्षक बनाने के लिए आकर्षण विशेषताओं को शामिल करें।
  • इसके बाद चेक करें एनएफटी तैयार है।

ALSO READ:- Python Kya Hota Hai? पायथन की पूरी जानकारी हिंदी में 2024

एनएफटी मार्केटप्लेस क्या है? || What is NFT Marketplace

जैसा कि देखा जा सकता है कि एनएफटी पूरी दुनिया में कितनी तेजी से फैल रहा है, लोग पागलों की तरह NFT खरीदने के लिए लाखों-करोड़ों रुपए लगा रहे हैं।

आप इन कलाओं को भौतिक रूप से नहीं खरीद सकते, तो मैं आपको बता दूं दोस्तों कि ये लोग पागल नहीं हैं, बल्कि इन्हें 2009 में पहली क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की तरह ही एनएफटी में भविष्य दिखाई देता है, इसीलिए लोग मनचाही कीमत पर एनएफटी खरीद और बेच रहे हैं।

इनकी खरीद बिक्री करने के लिए कुछ डिजिटल प्लेटफॉर्म (Digital Ptateform) है जैसे कि ओपन सी (Open Sea) मार्केटप्लेस का मानना है कि वह NFT का सबसे बड़ा मार्केटप्लेस है इसके अलावा एक और बड़ी मार्केटप्लेस है जिसका नाम है रेरिबल (Rarible) अगर आपको लगता है कि आप कुछ अनोखा कर सकते हैं तो आप इन दोनों प्लेटफार्म में से एक में अपने अनोखे कला को NFT में बदल कर रख सकते हैं।

रेरिबल (Rarible) या ओपन सी (Open Sea) मैं आपको NFT रखने के लिए आपको फीस (Fees) देने की आवश्यकता हो सकती लगभग $100 के आसपास,बिना फीस (Fees) देकर भी आप माइंटेबल (Mintable) एप पर आप अपना NFT बनाकर रख सकते है।

NFT की लेनदेन किसके माध्यम से होता है?

अगर किसी की नजर आपके अनोखे से NFT पर पड़े एवं मुंह मांगी कीमत पर लेने को तैयार हो जाए आपको बता देना चाहेंगे कि एनएफटी की लेनदेन एथेरियम् (Etherium) के माध्यम से होता है अर्थात आपके Wallet में लगभग $100 का एथेरियम (Etherium) होना आवश्यक है एवं जो NFT आप तैयार करते हो उसका टोकन के माध्यम से आपके नाम से ही ब्लॉकचेन (Blockchain) पर रखा जाएगा वह जितनी बार बिकेगा आपको उतनी बार 10% की रायल्टी मिलेगी।

Crypto Art Website के मुताबिक अप्रैल 2021 तक 1 लाख 91 हज़ार से ज्यादा डिजिटल आर्ट एनएफटी के द्वारा सेल हो चुका है एवं जिसकी वैल्यू लगभग 533 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है दुनिया के प्रमुख डिजिटल आर्ट की कीमत जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

टि्वटर के सीईओ ने अपना पहला ट्वीट (Tweet) एनएफटी बनाकर 18 करोड़ रुपए में बेचा है।

NFT को कैसे खरीदे?

सर्वप्रथम आप गूगल क्रोम (Google Chrome) में जाकर मेटा मास्क (MetaMask) को इंस्टॉल करें एवं किसी क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म पर जाकर एथेरियम खरीदें (ध्यान रखें उस प्लेटफार्म से एथेरियम को सेंड करने के ऑप्शन होने चाहिए) एवं उसे मेटा मास्क वॉलेट (MetaMask Wallet) जिसमें आपका अपना पर्सनल अकाउंट हो उसमें सेंड करें।

इसके बाद ओपन सी (Open Sea) में या फिर अपने मुताबिक एक डिजिटल प्लेटफार्म में अपना पंजीकरण करें, इसके बाद अपने वॉलेट को डिजिटल प्लेटफॉर्म से कनेक्ट करें एवं अपने पसंदीदा NFT की नीलामी बोली लगाए जब आप की बोली सफल हो जाती है तो आपके वॉलेट से आवश्यक राशि की एथेरियम (Etherium) डेबिट हो जाती है।

NFT से पैसे कैसे कमाएं?

NFT से पैसा कमाने का सीधा और प्रभावी तरीका उन्हें बनाना और बेचना है, आप एनएफटी के रूप में कला, चित्र, वीडियो, मीम्स, प्रॉपर्टी आदि जैसी कोई भी डिजिटल चीज़ बना और बेच सकते हैं।

FAQ SECTION

Q. एनएफटी का पूरा नाम क्या है?

Ans:- एनएफटी का पूरा नाम Non Fungible Tokens है।

Q. एनएफटी से पैसे कैसे कमाए?

Ans:- NFT से पैसा कमाने का सीधा और प्रभावी तरीका उन्हें बनाना और बेचना है, आप एनएफटी के रूप में कला, चित्र, वीडियो, मीम्स, प्रॉपर्टी आदि जैसी कोई भी डिजिटल चीज़ बना और बेच सकते हैं।

Q. क्या एनएफटी भारत में मान्य है?

Ans:- भारत सरकार द्वारा एनएफटी के लिए कोई कानून नहीं बनाया गया हैलेकिन कुछ नियम है जो भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगा सकता है।

Q. NFT की लेनदेन किसके माध्यम से होता है?

Ans:- एनएफटी की लेनदेन एथेरियम् (Etherium) के माध्यम से होता है।

Q. सबसे महंगा NFT कौन सा है?

Ans:- अभी तक का सबसे महंगा एनएफटी Pak The Merge है, जिसकी कीमत 91.8 मिलियन डॉलर है।

Q. दुनिया का पहला एनएफटी कोन सी हैं?

Ans:- पहला नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) “क्वांटम” था, जिसे मई 2014 में केविन मैककॉय और अनिल डैश ने बनाया था।

रोहित सिंह और संजय सिंह, हम दोनों इस ब्लॉग के Founder और Co-Founder हैं। हम लोग जिला बर्दवान, पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। हमारे Blog पर आपको Tech, Blogging, Online Earning से जुड़े आर्टिकल मिलेंगे।

32 thoughts on “NFT क्या है और कैसे काम करता है?”

  1. First off I want to say awesome blog! I had a quick question which I’d
    like to ask if you do not mind. I was curious to find out how you
    center yourself and clear your head before writing.

    I have had a difficult time clearing my mind in getting my
    ideas out. I do take pleasure in writing however
    it just seems like the first 10 to 15 minutes are
    wasted simply just trying to figure out how to begin. Any ideas or hints?

    Thank you!

    Reply
    • First of all, thank you very much that you considered us worthy of your help.
      First of all, you have to make your mind firm, after that you have to start in this field. Your first ten to twelve blogs ( articles) may not be as per your wish, but if you keep trying, then success will not be far from you.

      Reply

Leave a Comment