जानिए कैसे रेलवे की मदद से भेज सकते हैं मोटरसाइकिल या स्कूटी?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

नमस्कार दोस्तों अगर आप अपने स्कूटर (Scooter) या फिर मोटरसाइकिल (Motorcycle) को दूसरे शहर या फिर किसी दूसरे स्थान पर ट्रेन के द्वारा पार्सल करना चाहते हैं तो आपके पास पर्याप्त जानकारी का होना अति आवश्यक है एवं यह सारी जानकारियां इस लेख के माध्यम से प्राप्त हो सकती है।

दोस्तों अगर आप अपने स्कूटर या मोटरसाइकिल को ट्रैन के माध्यम दूसरे स्थान पर ले जाना चाहते हैं या फिर पार्सल करना चाहते है तो इसके लिए दो विकल्प उपलब्ध होते हैं पहले तो यह है कि यदि आप उस ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं तो आपका स्कूटर या मोटरसाइकिल को सामान के रूप में बुक कराना पड़ता है दूसरी अगर आप उस ट्रेन से यात्रा नहीं कर रहे हैं तो आपका स्कूटर तथा मोटरसाइकिल को पार्सल के रूप में बुक कराना पड़ता है।

रेलवे की मदद से भेज मोटरसाइकिल या स्कूटी

रेलवे की मदद से मोटरसाइकिल या स्कूटर को दूसरी जगह ले जाने के दो तरीके हैं। पहला, आप जिस ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं, उसी ट्रेन में उसे अपने साथ ले जा सकते हैं या फिर केवल आप मोटरसाइकिल या स्कूटर को किसी दूसरी जगह भेजना चाहते हैं, तो उसके लिए दूसरा तरीका है। हमने अपने ब्लॉग पर दोनों तरीकों को पूरी जानकारी के साथ अच्छे तरीके से समझाया है।

रेलवे से बाइक कैसे भेजे?

पहला तरीका

  • यदि आप उस ट्रेन में यात्रा नहीं कर रहे तो आपको अपने स्कूटर या मोटरसाइकिल के पंजीकरण (Registration) प्रमाण पत्र एवं सरकारी पहचान पत्र (Goverment ID) के साथ उसकी फोटोकॉपी (Xerox) को लेकर अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में संपर्क करना है।
  •  जब आप अपने मोटरसाइकिल को पार्सल के रूप में बुक करातें हैं तो बुकिंग से पहले अपने मोटरसाइकिल को अच्छी तरीके से पैक कर ले एवं इससे पहले यह ध्यान रहे कि आपकी मोटरसाइकिल के टैंक में बिल्कुल पेट्रोल नहीं होना चाहिए तथा टैंक पूरी तरीके से खाली होनी चाहिए।
  • मोटरसाइकिल को पार्सल के रूप में बुक करने के वक्त कार्डबोर्ड के एक टुकड़े पर प्रारंभिक एवं गंतव्य (Origin and Destination) स्थान का नाम स्पष्ट रूप से लिखे एवं उसका बोर्ड को अपने मोटरसाइकिल के साथ बांध दे।
  • अग्रेषण नोट पर प्रारंभिक स्टेशन एवं गंतव्य (Origin and Destination) स्टेशन डाक पता मोटरसाइकिल का मॉडल पंजीकरण संख्या, मोटरसाइकिल का वजन तथा मूल्य जैसी जानकारियां अग्रेषण नोट (Forwarding Note) पर स्पष्ट रूप से लिखें।
  • Official Website:- https://parcel.indianrail.gov

दूसरा तरीका

  • यदि आप जिस ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं, उसी ट्रेन में अपने साथ मोटरसाइकिल को लेजाना चाहते है तो उसे सामान (Luggage) के रूप में बुक कराने के बाद ट्रेन के वास्तविक प्रस्थान समय (Actual departure time) से लगभग आधे घंटे पहले उपस्थित हो जाना आवश्यक है।
  •  पार्सल बुकिंग करने की प्रक्रिया अपनाते हुए अपने मोटरसाइकिल को सामान के रूप में बुक करें तथा मोटरसाइकिल को सामान के रूप में बुक कराने के समय अपनी यात्रा की टिकट को कार्यालय में प्रस्तुत करना ना भूले।
  •  जब आप अपने निर्धारित शुल्क का भुगतान करते हैं तो आपको समान का टिकट प्राप्त होता है जिस पर एक पृष्ठांकन किया जाता है तथा स्थान की उपलब्धता के आधार पर मोटरसाइकिल को उसी ट्रेन के माध्यम से आपके गंतव्य स्थान तक भेजा जाता है।
  • डिलीवरी बुक करने के समय मूल टिकट एवं सामान के पूरे विवरण को प्रस्तुत करें एवं डिलीवरी लेते समय टिकट का समर्पण करना ना भूले।

ट्रेन से बाइक भेजने में कितना खर्चा आता है?

जब आप अपने मोटरसाइकिल को किसी दूसरे स्थान या शहर में ट्रांसपोर्ट करते तो आपकी मोटरसाइकिल के वजन एवं दूरी के हिसाब से भाड़े का कैलकुलेशन होता है मोटर साइकिल को ट्रांसपोर्ट करने के लिए लगेज का चार्ज पार्सल से ज्यादा होता है आमतौर पर 500 किलोमीटर दूरी तक बाइक भेजने के लिए ₹1200 तक का खर्च आता है आमतौर पर मोटरसाइकिल के वजन तथा दूरी पर भी यह निर्भर रहता है कि कितना भाड़ा या चार्ज हो सकता है इसमें कितना अंतर आ सकता है एवं इससे जुड़ी और एक बात बताते चले कि आपकी मोटरसाइकिल की पैकिंग पर भी ₹300 से ₹500 तक का खर्च आता है।

Indian Railways Bike Parcel Charges Calculator

Bike Parcel Charges Calculator

Bike Parcel Charges Calculator









मान कर चलिए की  ट्रेन से भेजी गई आपकी स्कूटर या मोटरसाइकिल नहीं मिलती है, तो आपको उसी स्टेशन पर आरपीएफ़ (RPF) पुलिस को सूचना देनी है आप चाहें, तो आरपीएफ़ (RPF) में एफ़आईआर (FIR) भी दर्ज करा सकते हैं. आरपीएफ़ (RPF) खुद ही आपकी स्कूटर या मोटरसाइकिल ढूंढ़ेगा और आपकी स्कूटर या मोटरसाइकिल मिल जाती है, तो उसे नज़दीकी आरपीएफ़ थाने में जमा करा दिया जाएगा और इस प्रकार आप अपने पार्सल स्कूटर या मोटरसाइकिल को सुरक्षित वापस प्राप्त कर सके है।

FAQ SECTION

Q. रेलवे पार्सल इन्क्वारी फ़ोन नंबर?

Ans:- भारतीय रेलवे पार्सल से संबंधित जानकारी के लिए आप 139 पर कॉल कर सकते हैं जो 24 घंटे उपलब्ध है।

Q. रेलवे पार्सल डिलीवरी समय?

Ans:- रेलवे पार्सल डिलीवरी का समय पार्सल को ट्रेन में लोड किए जाने के दिन से डिलीवरी स्टेशन की दूरी पर निर्भर करता है। आम तौर पर पार्सल डिलीवरी में चार दिन लगते हैं।

रोहित सिंह और संजय सिंह, हम दोनों इस ब्लॉग के Founder और Co-Founder हैं। हम लोग जिला बर्दवान, पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। हमारे Blog पर आपको Tech, Blogging, Online Earning से जुड़े आर्टिकल मिलेंगे।

Leave a Comment